श्री सनातन धर्म सभा कौशलपुरी कानपुर, कानपुर महानगर की एक प्रतिष्ठित, शैक्षिक, धार्मिक तथा सामाजिक संस्था है। अगस्त 1947 में देश के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन की विभीषिका झेलकर आये विस्थापितों ने यहाँ के स्थानीय निवासियों के सहयोग से वर्ष 1949 में सभा का विधिवत गठन कर वर्ष 1950 में उपनिबन्धक फर्म्स सोसायटी एवं चिट्स, कानपुर के यहां पंजीकरण करा लिया। सभा का पंजीकरण क्रमांक 69/1950-51 है। सभा का उद्देश्य धर्म के प्रचार, प्रसार तथा श्रेष्ठ सनातन परंपराओं की रक्षा तथा समाज सेवा है।
गोलोकवासी श्री गोपीनाथ जी खण्डेलवाल की प्रेरणा से दानवीर श्री लक्ष्मीनारायण जी गौड़ से 600 वर्ग गज का भूखण्ड दान में प्राप्त कर धार्मिक गतिविधियों के लिए सभा द्वारा मंदिर की स्थापना की गई, जिसमें संस्थापक व्यास पंडित बिहारी लाल जी का महत्वपूर्ण योगदान था।